Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

‘भीम आर्मी भारत एकता मिशन’ ने निकाली रोष रैली

पुलिस पर लगाए एससी/एसटी एक्ट में निष्पक्ष कार्रवाई न करने के आरोप

देशआदेश

 

अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे हमलों और सामने आ रही जातीय भेदभाव की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली निकाली।

 

 

प्रर्दशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित और जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार धर्मा की अगुवाई में हुआ। दोनों पदाधिकारियों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप जड़े।

 

रवि कुमार दलित व सुरेंद्र धर्मा ने कहा कि सिरमौर में लगातार जातीय भेदभाव और अनुसूचित जाति वर्ग पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस शिकायत के बाद भी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं।

 

हाल ही में शिलाई में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, कई बार उच्च अधिकारियों से भी मिले। इसकी जांच का जिम्मा पांवटा डीएसपी को दिया गया

लेकिन मामले की जांच सही तरीके से नहीं हुई, इस कारण आरोपियों को जमानत मिल गई।

 

 

डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर व नाहन पुलिस थाना के प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।

 

प्रदर्शनकारियों ने दो टूक शब्दों मेंं कहा कि जब तक डीएसपी पांवटा प्रदर्शनकारियों के बीच नहीं आएगी वह किसी दूसरे अधिकारी से नहीं मिलेंगे।

 

प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के भीतर जाकर बातचीत करने से भी दो टूक शब्दों में इंकार कर दिया।