बारिश की आस में सूखे खेत, शुरू कर दी गेहूं की बिजाई
बारिश की आस में सूखे खेत, शुरू कर दी गेहूं की बिजाई
खेतों में बिना नमी के किसान गेहूं की बिजाई करने के लिए मजबूर हो गए हैं। सूखे खेतों में गेहूं की बिजाई करना किसानों के लिए काफी मुश्किल है।
लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अब थक हारकर बिजाई शुरू कर दी है। गेहूं की बिजाई का समय खत्म हो रहा है।
किसानों का कहना है कि बिना बारिश इस बार गेहूं की पैदावार कम होने की उम्मीद है क्योंकि, बिजाई से पहले खेतों में नमी होना बेहद जरूरी है।
पहले बागवानों को बारिश का साथ नहीं मिला अब किसानों पर सूखे की मार पड़ रही है। ऐसे में किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।
डिवाइन विजडम स्कूल माजरा में हुआ स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन
वर्तमान संदर्भ में शिक्षा रटन्त प्रणाली पर आधारित न होकर क्रियान्वयन पर आधारित है ताकि विद्यार्थी ने जो कुछ सीखा है वह बेझिझक सबके समक्ष प्रकट कर सके। छात्र नेतृत्व सम्मेलन (SLC) भी शिक्षा को ऐसा ही मंच प्रदान करता है।
डिवाइन विज़डम स्कूल माजरा में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी SLC का सफल आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
छात्रों ने प्रत्येक विषय का एक छोटा-सा प्रकरण लेकर उसे शिक्षण सामग्री की सहायता से रोचक ढंग से पढ़ाया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के गुण को उभारकर उनकी विषय के प्रति समझ का आकलन करना था।
इस कार्यक्रम में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा अपने बच्चों को पढ़ाते हुए देखना बहुत सुखद और आनंददायक अनुभव था। परिजनों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नीरज गोयल , निदेशिका एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को उनके सफल प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दीं।