Nov 21, 2024
Agriculture

एफसीआई ने 353 किसानों से खरीदा 2.31 करोड़ का गेहूं

एफसीआई ने 353 किसानों से खरीदा 2.31 करोड़ का गेहूं

जिला में सबसे ज्यादा 7400 क्विंटल गेहूं पहुंचा हरिपुर टोहाना केंद्र

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब। भारतीय खाद्य निगम ने जिला सिरमौर के 353 किसानों से 15 दिन के भीतर 2.31 करोड़ से अधिक का गेहूं खरीदा है। उपमंडल में बनाए गए दो खरीद केंद्रों में किसान अबतक 11450 क्विंटल गेहूं बेच चुके हैं। इसमें हरिपुर टोहाना केंद्र जिला में सबसे ज्यादा 7400 क्विंटल और धौलाकुआं खरीद केंद्र में 4050 क्विंटल गेहूं पहुंचा है।

बता दें कि 15 अप्रैल को सिरमौर में एफसीआई ने तीन गेहूं खरीद केंद्र शुुुरू किए। इसमें पांवटा विस क्षेत्र में हरिपुर टोहाना, नाहन विस क्षेत्र में धौलाकुआं व कालाअंब शामिल हैं। एफसीआई का हरिपुर टोहाना खरीद केंद्र सबसे आगे चल रहा है। 201 किसानों से लगभग 7400 क्विंटल गेहूं खरीद की है। गेहूं खरीद पर 24 घंटों के भीतर राशि किसानों के खाते में जमा हो रही है।

वहीं, धौलाकुआं खरीद केंद्र में 152 किसानों से करीब 4050 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। दोनों खरीद केंद्रों में किसानों के खाते में दो करोड़ राशि जमा भी की जा चुकी है।

सिरमौर एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिले में तीन केंद्र धौलाकुआं, हरिपुर टोहाना और कालाअंब में सीसीटीवी कैमरे, किसानों की सुविधा को वाटर कूलर व शौचालय की सुविधा दी गई है।

दोनों केंद्रों में अब क्षेत्र के 353 किसानों से 2.31 करोड़ का गेहूं खरीदा है। किसानों से आग्रह किया जा रहा है कि बाहरी राज्यों में फसल न बेच कर स्थानीय एफसीआई केंद्रों में अधिक से अधिक बिक्री करें।

सुचारु रुप से चल रही गेहूं खरीद : राजकृष्ण नेगी

भारत खाद्य निगम के गुणवत्ता अधिकारी राजकृष्ण नेगी ने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य सुचारु रुप संचालित हो रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि अधिक मात्रा में अपने गेहूं लाएं।

Originally posted 2022-04-30 23:42:36.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *