बुजुर्ग महिला की हत्या, गला घोंटने का आरोप, बेटा और बहू गिरफ्तार; जानें
हिमाचल प्रदेश में बुजुर्ग महिला की हत्या, गला घोंटने का आरोप, बेटा और बहू गिरफ्तार; जानें
20 से कम छात्र संख्या के हाई, 25 वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का घटेगा दर्जा; जानें डिटेल में
उधर, 10 छात्र संख्या से कम वाले प्राइमरी स्कूलों को नजदीकी दो से तीन किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 300 ऐसे स्कूल चिह्नित किए हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या दस से कम है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगले चरण में कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को भी मर्ज किया जाएगा। सभी कॉलेजों से विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी मांगी गई है। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और हर संस्थान में पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की नियुक्तियां करने के लिए कम विद्यार्थियों वाले संस्थानों को मर्ज या दर्जा घटाने का फैसला लिया गया है।