Jan 15, 2025
LOCAL NEWS

धूमधाम के साथ मनाया गया नघेता स्कूल का सालाना समारोह

धूमधाम के साथ मनाया गया नघेता स्कूल का सालाना समारोह

समाजसेवी मनीष तोमर रहे मुख्यातिथि, होनहारों पर की तोहफों बारिश

देशआदेश

रावम स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया है जिसमें समाजसेवी एवं भैला पंचायत  के प्रधान मनीष तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमल ठाकुर ने की।

 

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य, छटी से आठवीं के बच्चों ने समूह गान और नृत्य किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि मनीष तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। शहरी तर्ज की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े भवन बनकर तैयार हो रहे है और इसके साथ यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो।

मुख्यातिथि मनीष तोमर, विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल शर्मा, केहर सिंह चौहान, देवराज तोमर, श्यामलाल पुंडीर, सुदेश तोमर, देवराज पुंडीर, रीना चौहान, राजेन्द्र शर्मा तथा प्रवेश पुंडीर को स्कूल प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश कुमार सहित स्कूल स्टाफ द्वारा शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किये गए।

इसके बाद कि कड़ी में बच्चो ने मंडयाली समूह नृत्य, आस्था व पार्टी ने काली एक्टिवा, सुनो गौर से दुनियां वालों, केरला, राजस्थानी, गिद्दा, भांगड़ा, हिमाचली, सिरमौरी तथा जौनसारी गाने पर नाटी की।इसके साथ ही लोकनृत्य कार्यक्रम पेश कर सभी को नचाया तथा खूब वाहवाही भी लूटी।

 

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में छात्राओं के गिद्दे एवं भांगड़े से सबका मन मोह लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमल तोमर ने स्कूल गतिविधिओं की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। स्कूल स्टाफ की तरफ से मुख्यातिथि मनीष तोमर के समक्ष कुछ मांगें रखी गई, जिनकों जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मंच संचालक राजेश डीपीई, कमलेश शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष राजेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, अमरेश शर्मा, टीकाराम शर्मा, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों पर उन्हें पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बॉक्स

आंचल तोमर, कशिश, महिमा तोमर, मोनिका, प्रियांशी, सानिया, शगुन, पुंडीर, सुहानी, अमित, धीरज चौहान, कार्तिक पुंडीर, कार्तिक तोमर, प्रदीप, प्रिंस, विप्लव, दक्ष शर्मा, रजनीश, खुशी तोमर, स्नेहा शर्मा, सोनिया, तन्वी, वंशिका, हिमेश, रचित, रोनित, सक्षम और सुजल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *