Feb 1, 2025
LOCAL NEWS

प्रदेश के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

प्रदेश के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 21 जनवरी को राज्य के उच्च पर्वतीय और आसपास के मध्य पहाड़ी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि  22 और 23 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 24 जनवरी से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।
इसके बाद, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है। साथ ही राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 23 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है।

नाहन के नामी शिक्षण संस्थान के मालिक की मुश्किलें बढ़ी,

महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकतों सहित लगाए गंभीर आरोप

नाहन शहर के एक नामी शिक्षण संस्थान की महिला कर्मचारी ने मालिक पर अश्लील हरकतें करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारी ने महिला थाना नाहन में दी शिकायत में बताया कि 14 जनवरी 2025 को प्रात: करीब 10:50 बजे जब वह संस्थान की नाहन शाखा में मौजूद थी, तो उसके मोबाइल पर संस्थान के मालिक ने फोन किया कि वह नीचे सड़क पर आ जाएं उन्हें गाड़ी में ऑफिस के काम से जरजा जाना है।

इसके बाद वह नाहन शाखा से मालिक की गाड़ी में बैठी तो मालिक उसे बिरोजा फैक्ट्ररी से नीचे अपने ऑफिस न ले जाकर सीधा शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह पर ले गया तथा उक्त महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें करने लगा।
शिकायत में महिला कर्मचारी ने बताया कि मालिक इसे बार-बार शराब पीने के लिए बोल रहा था। वह काफी घबराई हुई थी जिसने अपनी समझ से अपनी लाइव लोकेशन व मैसेज आदि अपने दोस्त को भेजे तथा अपनी माता के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई। इसके बाद उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई।

एएसपी ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर संस्थान के मालिक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिला थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *