ऐतिहासिक पांवटा साहिब होली मेला आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
होली मेले के स्तर को और बेहतर करने पर विचार-मंथन : गुंजीत सिंह चीमा

ऐतिहासिक पांवटा साहिब होली मेला आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
देशआदेश मीडिया


ऐतिहासिक गुरु की नगरी पांवटा साहिब में होली मेले का आयोजन 13 से 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा जिसमें पंजाबी, हिंदी व पहाड़ी संध्याएं शामिल होंगी। मेला आयोजन के दौरान दुकानों के प्लाट, झूलों, लाइटों व सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को बैठक में विचार मंथन किया गया।




इस दौरान समस्याओं को दूर करने व बेहतर आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।
सोमवार को नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
हिमाचल: ई-परिवार पर 99.84 फीसदी सदस्य सत्यापित, पंचायत स्तर पर परिवारों का डाटा देने को कहा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ई-परिवार रजिस्टर पर 99.84 फीसदी परिवार सदस्यों का सत्यापन किया जा चुका है। इस पहल में कुल 75,18,296 परिवार सदस्यों में से 75,05,913 सदस्यों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-परिवार प्रणाली एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर परिवारों का डाटा प्रबंधित करने के लिए बनाया गया है। हर पंचायत सचिव को अपने क्षेत्र के परिवारों का डाटा दर्ज करने और अपडेट करने के लिए सुरक्षित लॉगइन की सुविधा प्रदान की गई है।