Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, 45 हजार जुर्माना

अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, 45 हजार जुर्माना

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

वन विभाग पांवटा की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े हैं। विभाग ने तीनों वाहनों को जब्त कर 45 हजार जुर्माना किया है। वन विभाग अधिकारियों को पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों यमुना नदी क्षेत्रों में चोरी छिपे अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थी।

इसके बाद बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक संदीप, रतन, यशपाल, मुद्दसिर, अजय, अनिल और वनकर्मी राजेंद्र, कीर्तन और बलबीर की टीम गठित की गई। टीम को मंगलवार को कुंजा मतरालियों में अवैध खनन करते कुछ वाहन नजर आए जिसका पीछा करने पर तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। साथ ही डैमेज रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके पर तीन ट्रैक्टर जब्त करके 45 हजार रुपये जुर्माना किया है।

डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन में करते तीन वाहनों को विभाग की टीम ने पकड़ा है। उन्होंने कहा कि यमुना क्षेत्र के रामपुरघाट में पकड़े तीन ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र पहुंचाया गया। इनके संचालकों से 45 हजार जुर्माना राशि वसूली गई है

 

Originally posted 2021-10-05 23:45:16.