इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया अर्थ डे:दीपा
भुंगरनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में अर्थ डे
मनाया गया:दीपा

देशआदेश
आज अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) के उपलक्ष्य में इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी में विभिन्न रचनात्मक और जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समझ और जिम्मेदारी विकसित करना था।






कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल कलाम आज़ाद हाउस द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें पृथ्वी की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कक्षा-3 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रोल प्ले ने दर्शकों को पृथ्वी बचाने के उपायों पर सोचने के लिए प्रेरित किया।
कक्षा-5 के छात्र आरिज़ ने पृथ्वी दिवस से संबंधित एक विचारोत्तेजक विषय प्रस्तुति दी, जबकि कक्षा-3 के काव्यांश ने पर्यावरण पर एक सुंदर कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 4 से 7 तक के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रंग-बिरंगे और संदेशपूर्ण पोस्टर बनाए। वहीं, कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने पेपर क्राफ्ट के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
नर्सरी से सीनियर केजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रीन डे मनाया, जिसमें वे हरे रंग के परिधान पहनकर विद्यालय परिसर में हरियाली और स्वच्छता का संदेश फैलाते नजर आए।
विद्यालय की प्राचार्य दीपा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास करने का संकल्प दिलाया। गतिविधि प्रमुख सुमन ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।