24 एचएएस अधिकारी इधर से उधर, आठ उपमंडलों के एसडीएम बदले
24 एचएएस अधिकारी इधर से उधर, आठ उपमंडलों के एसडीएम बदले, यहां पढ़ें किसे कहां भेजा गया
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति की रविवार को अवकाश के दिन अधिसूचना जारी की है। इनमें 8 जगहों सुजानपुर, कुल्लू, बंजार, कफोटा, रामपुर, बैजनाथ, उदयपुर और भरमौर में एसडीएम के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। हिमाचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ज्ञान सागर नेगी होंगे, जबकि नरेश ठाकुर को पॉवर कारपोरेशन निदेशक कार्मिक की स्थायी नियुक्ति दी गई है। हिमफेड के प्रबंध निदेशक जगन ठाकुर होंगे।
हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में निदेशक कार्मिक व वित्त का कार्यभार देख रहे राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव नरेश ठाकुर को इस पद पर स्थायी नियुक्ति दी गई है। अतिरिक्त सचिव शिक्षा निशांत ठाकुर को अतिरिक्त सचिव राजस्व के पद पर बदला गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे डॉ. जितेंद्र कुमार को हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।



अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक हर्ष अमरिंद्र सिंह को एसडीएम रामपुर, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक संजय कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला, नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रदीप कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को एसडीएम बंजार, लाहौल स्पीति की डीसी के सहायक आयुक्त संकल्प गौतम को एसडीएम बैजनाथ और एसडीएम बैजनाथ देवी चंद को उपायुक्त शिमला के सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। एसडीएम उदयपुर मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना, जिला पर्यटन अधिकारी शिमला संजय भगवती को संयुक्त निदेशक शहरी विकास होंगे। नियुक्ति का इंतजार कर रही अलिशा चौहान को एसडीएम उदयपुर लगाया गया है।