हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज, रखें ये ध्यान
हिमाचल के पांच जिलों में रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबल पदों के लिए 16 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े दस बजे तक परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिले में परीक्षा का आयोजन होगा।
राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन कर रहा है। ग्राउंड परीक्षा पास करने वाले करीब 16,000 युवा लिखित परीक्षा देंगे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए करीब 1.29 लाख युवाओं ने आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें लगभग 90,000 पुरुष और 39,000 आवेदन महिला वर्ग से आए थे। मंडी जिले में मंडी के अलावा सुंदरनगर और बल्ह में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कांगड़ा में धर्मशाला और पालमपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। शिमला, बिलासपुर और कुल्लू में सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लिखित परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर बाद एक बजे तक चलेगी। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। सुबह 10:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी रहेगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे होगी परीक्षा
अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। उत्तर नहीं आने पर नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए ई विकल्प को चुनना होगा।