Pb:छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ऐतिहासिक

“पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ऐतिहासिक,
शानदार जीत के उपलक्ष पर मिष्ठान कार्यक्रम का आयोजन:दिनेश चौहान”
देशआदेश
आज सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा के सतौन गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की जीत के उपलक्ष पर मिष्ठान (लड्डू) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में Abvp की तरफ से सोलन विभाग संयोजक भाई अभी ठाकुर, श्री गुरु गोबिंद सिंह गवर्नमेंट कॉलेज पोंटा साहिब कैंपस अध्यक्ष भाई वंश भंडारी, कॉलेज कैंपस उपाध्यक्ष भाई ऋषभ, अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान (पूर्व उत्तर क्षेत्र विश्वविद्यालय प्रमुख Abvp) मौजूद रहे।
मिष्ठान कार्यक्रम में काफी लोगों ने भाग लिया एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों को ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष पर मुंह मीठा कराया ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान आदरणीय रजनीश सिंह चौहान, सतौन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाई सतीश शर्मा जी, BDC के पूर्व उपाध्यक्ष आदरणीय कुलदीप शर्मा, सतौन व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय नेगी, भाई नीटू शर्मा, सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भाई तरुण शर्मा, पोका पंचायत के प्रधान जयप्रकाश चौहान एवं नवयुवक मंडल पोका के पूर्व प्रधान सुनील चौहान, पत्रकार कुलदीप गतवाल, जगत तोमर, कमलेश चौहान इत्यादि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।