डिवाइन विज़डम स्कूल में Investiture Ceremony पर नेतृत्व, उत्तरदायित्व और संस्कृति का संगम

डिवाइन विज़डम स्कूल में Investiture Ceremony पर नेतृत्व, उत्तरदायित्व और संस्कृति का संगम
देशआदेश
विद्यालय जीवन केवल शिक्षा तक सीमित नहीं होता, अपितु यह अनुशासन, नेतृत्व और संस्कारों की पाठशाला है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु डिवाइन विज़डम स्कूल में Investiture ceremony का आयोजन किया गया। यह दिवस विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन नीरज गोयल एवं प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा के द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित किया गया।
स्कूल के चेयरमैन एवं प्रधानाचार्या महोदया ने स्कूल प्रीफैक्ट , हाऊस लीडर्स एवं अन्य पदाधिकारियों को बैज एवं सैशे प्रदान किए तथा उन्हें कर्तव्यपरायणता, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। यह क्षण सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने हेतु विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर संगीत अध्यापक राजेश कुमार के द्वारा एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया जिसने वातावरण तथा विद्यार्थियों में नव ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए चेयरमैन सर ने कहा कि नेतृत्व केवल पद प्राप्त करने का नाम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, लगन और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। छात्र परिषद के सदस्य विद्यालय के आदर्श बनकर अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करें और सेवा को अपना सर्वोच्च लक्ष्य बनाएँ।