हाटी के बेटे नीरज तोमर ने बढ़ाया गिरिपार का मान

हाटी के बेटे नीरज तोमर ने बढ़ाया गिरिपार का मान — पहले ही प्रयास में बने असिस्टेंट प्रोफेसर
देशआदेश, सिरमौर।
आज एक बार फिर हाटी भूमि के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र की तहसील कमरऊ ग्राम हेवना निवासी नीरज तोमर पुत्र महेंद्र तोमर और सरिता तोमर को हरियाणा कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिकल एजुकेशन) के पद पर चयनित किया गया है।
नीरज तोमर ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से यह उपलब्धि संभव हुई है।
उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पांवटा साहिब से, जबकि पोस्ट-ग्रेजुएशन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से की है। वर्तमान में वे फिजिकल एजुकेशन में पीएच.डी. भी उसी विश्वविद्यालय से कर रहे हैं।
विशेष बात यह है कि नीरज ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में हासिल की है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उनकी माताजी जेबीटी अध्यापक हैं, जबकि पिताजी प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं।
गांव और क्षेत्र में इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। लोगों ने नीरज तोमर और उनके परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।