नड्डा ने लिया मंडी का रिपोर्ट कार्ड, तीन से चार विधायकों के कट सकते हैं टिकट
Himachal Election: नड्डा ने लिया मंडी का रिपोर्ट कार्ड, तीन से चार विधायकों के कट सकते हैं टिकट
न्यूज़ देशआदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंच परमेश्वरों के बहाने विधायकों की नब्ज टटोलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कमजोर परफार्मेंस वाले तीन से चार विधायकों के टिकट विधानसभा चुनाव में काटे जा सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी का रिपोर्ट कार्ड लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सभी विधायकों के साथ बैठक भी की। नड्डा पंच परमेश्वरों के बहाने विधायकों की नब्ज टटोलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि कमजोर परफार्मेंस वाले तीन से चार विधायकों के टिकट विधानसभा चुनाव में काटे जा सकते हैं। इनकी जगह भाजपा नए चेहरों को मौका देगी। सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे नड्डा का हेलिकाप्टर कांगणी में लैंड हुआ। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।
कुछ देर गुफ्तगू के बाद कांगणी के पास बने ग्रीन रूम में ही नड्डा ने सभी विधायकों को बुला लिया। विधायकों के साथ करीब आधा घंटा बैठक की। इस बैठक में मजबूत और कमजोर रिपोर्ट कार्ड वालेे विधायकों की टोह ली गई। टिकट बदला तो कितना सियासी झोल हो सकता हैै, इसे भी नड्डा ने बैठक में भांपा। लोकसभा चुनावों में पुत्र मोह से भाजपा के प्रचार से किनारा करने वाले सदर विधायक अनिल शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में दस में से नौ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। जोगिंद्रनगर में आजाद प्रत्याशी प्रकाश राणा जीते थे। बाद में राणा भी भाजपा में शामिल हो गए थे।