Dec 17, 2025
LOCAL NEWS

घने कोहरे को लेकर प्रशासन का अलर्ट, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

पांवटा साहिब में घने कोहरे को लेकर प्रशासन का अलर्ट, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

न्यूज देशआदेश/पांवटा साहिब 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में प्रातःकाल एवं सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश सहित बिहार व झारखंड में 18 से 20 दिसंबर तक तथा पूर्वोत्तर भारत में 18 से 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे दृश्यता अत्यधिक कम हो सकती है।

उक्त को ध्यान में रखते हुए पांवटा साहिब के उप-मण्डल दण्डाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने जनहित में परामर्श जारी करते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वाहन चालक प्रातः एवं तड़के के समय अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यावश्यक स्थिति में यात्रा करते समय कम गति रखें, हेडलाईट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, विशेषकर भारी वाहनों के चालकों को।

इसके अलावा स्कूल प्रबंधन, परिवहन सेवाओं एवं औद्योगिक इकाइयों से भी अपने स्तर पर आवश्यक सावधानी एवं समय-प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया है। बुजुर्गों, बच्चों एवं रोगग्रस्त व्यक्तियों को ठंड एवं कोहरे से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

 

 

उप-मण्डल दण्डाधिकारी ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक स्थानीय प्रशासन अथवा आपदा प्रबंधन तंत्र से संपर्क करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और मौसम संबंधी जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *