Dec 17, 2025
LOCAL NEWS

PMGSY सड़क पर बेतरतीब खंभे गाड़ने से बढ़ी परेशानी

PMGSY सड़क पर बेतरतीब खंभे गाड़ने से बढ़ी परेशानी

वाहन चालकों में रोष, लोनिवि ने दिए सुधार के निर्देश

देशआदेश 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनी फूलपुर–शमशेरगढ़ सड़क पर इन दिनों बेतरतीब ढंग से खंभे गाड़े जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सड़क पहले ही अतिक्रमण के कारण संकरी हो चुकी है और अब बीएसएनएल लाइन जोड़ने के लिए लगाए जा रहे खंभों से यातायात और अधिक बाधित हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सड़क की टारिंग के बेहद करीब गड्ढे खोदकर पाइप खड़े कर दिए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इसको लेकर वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पूर्ण सिंह, विवेक, संजय कुमार, अनिल व मनन सहित अन्य लोगों का कहना है कि जहां सड़क चौड़ी करने पर कुछ भूमि मालिक आपत्ति जता रहे हैं, वहीं जो सीमित जगह वाहनों के आवागमन के लिए बची है, उसी में खंभे गाड़े जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्यस्थल पर नियमित निगरानी रखी जाए और खंभे सड़क से सुरक्षित दूरी पर लगाए जाएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय चौहान ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के बाद विभाग ने संबंधित ठेकेदार को कई स्थानों पर निर्धारित सीमा के भीतर खंभे लगाने के निर्देश दिए हैं तथा कुछ स्थानों पर गलत ढंग से लगाए गए खंभों को बदलवाया भी गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य दिन-रात चलता रहता है, जिसके चलते हर समय निगरानी संभव नहीं हो पाती। फिर भी विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में सड़क सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *