सिरमौर के 700 से अधिक छात्रों ने दी बी.आर.सी. टैलेंट सर्च परीक्षा
सिरमौर के 700 से अधिक छात्रों ने दी बी.आर.सी. टैलेंट सर्च परीक्षा
न्यूज़ देशआदेश | नाहन
उत्तर भारत के जाने-माने कोचिंग संस्थान बी.आर.सी. इंस्टिट्यूट ऑफ कॉम्पिटिशन्स द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों से 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बी.आर.सी. इंस्टिट्यूट द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कोचिंग के साथ-साथ जेईई, नीट, एनडीए, निफ्ट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर प्रदान किया जाता है।
टैलेंट सर्च परीक्षा जिला सिरमौर के नाहन, सराहां, धौलाकुआं सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कक्षा 9वीं, 10वीं, प्लस वन एवं प्लस टू के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक पवन कुमार ममगई ने बताया कि बी.आर.सी. इंस्टिट्यूट पिछले 25 वर्षों से टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा हर वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना है, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बी.आर.सी. इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने जेईई, नीट, निफ्ट एवं एनडीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस सफलता का श्रेय संस्थान के अध्यापकों के कठोर परिश्रम, अनुशासन और उच्च स्तरीय अध्ययन सामग्री को जाता है।

टैलेंट सर्च परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, साथ ही बी.आर.सी. इंस्टिट्यूट में कोचिंग लेने पर विशेष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

