Dec 27, 2025
Latest News

शिमला: नहीं मिला कोई सीसीटीवी फुटेज, आज वीडियो कब्जे में लेगी पुलिस

 आईजीएमसी में मरीज से मारपीट मामले में आज वीडियो कब्जे में लेगी पुलिस, नहीं मिला कोई सीसीटीवी फुटेज

the case of the assault on a patient at IGMC, the police will seize the video today, but no CCTV footage has b
देशआदेश न्यूज

आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस वीरवार को वीडियो अपने कब्जे में लेगी। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के शिमला में नहीं होने के कारण बुधवार को वीडियो नहीं लिया जा सका है। वीरवार को व्यक्ति के शिमला पहुंचने पर उसे तफ्तीश में शामिल कर वीडियो कब्जे में लिया जाएगा। पुलिस आरोपी डॉक्टर, उसके साथी डॉक्टर समेत मौके पर मौजूद तीमारदारों के भी जल्द बयान दर्ज करेगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पल्मोनरी विभाग में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। अगर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे होते तो मामले में अहम खुलासे हो सकते थे।

मामला सोमवार दोपहर 12:00 बजे का है जब अर्जुन का ब्रोंकोस्कॉपी टेस्ट किया गया। इसके बाद पल्मोनरी मेडिसीन विभाग के वार्ड में खाली बेड पर लेट गया। इसी दौरान डॉक्टर मौके पर पहुंचा और उसने मरीज से एक्सरे समेत अन्य दस्तावेज मांगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी दौरान एक तीमारदार ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना दिया। लक्कड़ बाजार पुलिस ने मरीज की ओर से शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और देर रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया। वहीं डॉक्टर ने भी मरीज पर बदसलूकी, धमकाने और हमला करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने रपट डाली है।

गांव में घुसा तेंदुआ, एक युवक को मार डाला; छह को लहूलुहान किया, क्षेत्र में दहशत

 

 

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़याल में बुधवार सुबह तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया है। घाटी के भड़याल, मलवाणा व चंडयाल गांव में सुबह करीब 6:00 बजे तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए एकत्र हो गए।

 

 

 

आक्रोशित भीड़ ने घर के अंदर घुसकर तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला
गनीमत यह रही की परिजन व बच्चे रसोई घर में खाना खा रहे थे और तेंदुआ कमरे के अंदर घुस चुका था। जैसे ही ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी वह सभी सुरक्षित जगह की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने घर को चारों ओर से घेर लिया। भड़याल पंचायत के उपप्रधान हेमराज ने बताया कि उन्हें सुबह 7:00 बजे घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत वन विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उनके पास तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं था जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया तथा आक्रोशित भीड़ ने घर के अंदर घुसकर तेंदुए को पीट-पीटकर वहीं ढेर कर दिया। वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी मंडी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *