शिमला: नहीं मिला कोई सीसीटीवी फुटेज, आज वीडियो कब्जे में लेगी पुलिस
आईजीएमसी में मरीज से मारपीट मामले में आज वीडियो कब्जे में लेगी पुलिस, नहीं मिला कोई सीसीटीवी फुटेज

गांव में घुसा तेंदुआ, एक युवक को मार डाला; छह को लहूलुहान किया, क्षेत्र में दहशत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़याल में बुधवार सुबह तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया है। घाटी के भड़याल, मलवाणा व चंडयाल गांव में सुबह करीब 6:00 बजे तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए एकत्र हो गए।
आक्रोशित भीड़ ने घर के अंदर घुसकर तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला
गनीमत यह रही की परिजन व बच्चे रसोई घर में खाना खा रहे थे और तेंदुआ कमरे के अंदर घुस चुका था। जैसे ही ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी वह सभी सुरक्षित जगह की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने घर को चारों ओर से घेर लिया। भड़याल पंचायत के उपप्रधान हेमराज ने बताया कि उन्हें सुबह 7:00 बजे घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत वन विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उनके पास तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं था जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया तथा आक्रोशित भीड़ ने घर के अंदर घुसकर तेंदुए को पीट-पीटकर वहीं ढेर कर दिया। वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी मंडी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

