Dec 30, 2025
LOCAL NEWSUncategorized

जगदीश तोमर बने भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

समाजसेवी एवं उद्यमी जगदीश तोमर बने भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

न्यूज देशआदेश  पांवटा साहिब

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश औद्योगिक प्रकोष्ठ में जिला सिरमौर से समाजसेवी एवं उद्यमी जगदीश तोमर को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है।

 

जगदीश तोमर गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त करने के बाद पांवटा साहिब में व्यवसाय की शुरुआत की।

 

वर्तमान में वे एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और द एशियन स्कूल के डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं।
उनकी नियुक्ति पर जिला सिरमौर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी हाईकमान का आभार प्रकट किया तथा जगदीश तोमर को बधाई दी।

 

उधर, अपनी नियुक्ति पर जगदीश तोमर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक सुख राम चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता बलदेव सिंह तोमर तथा जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *