भगानी साहिब में खुला जियो कंपनी का “दशमेश फिलिंग स्टेशन”
भगानी साहिब में खुला जियो कंपनी का “दशमेश फिलिंग स्टेशन”
समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री की पहल, महात्मा हेमराज गुरुजी रहे मुख्य अतिथि
देशआदेश | पांवटा साहिब
भगानी साहिब क्षेत्र में जियो कंपनी के “दशमेश फिलिंग स्टेशन” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री की ओर से स्थापित इस फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन महात्मा हेमराज गुरुजी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। महात्मा हेमराज गुरुजी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को शुद्ध ईंधन के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
फिलिंग स्टेशन प्रबंधन के अनुसार यहां पेट्रोल एवं डीज़ल अन्य स्टेशनों की तुलना में ₹1 प्रति लीटर सस्ता उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, ईंधन की गुणवत्ता बेहतर होने से माइलेज भी अन्य कंपनियों की अपेक्षा अधिक मिलने का दावा किया गया है।
समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री ने कहा कि इस फिलिंग स्टेशन का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण और किफायती सेवा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

