खास खबर: सिरमौर और सोलन में पब्लिक डाटा ऑफिस शुरू, बीएसएनएल ने रामपुरघाट और घट्टी में खोला कार्यालय
सिरमौर और सोलन जिला में पब्लिक डाटा ऑफिस शुरू, बीएसएनएल ने रामपुरघाट और घट्टी में खोला कार्यालय
विद्यार्थी को ऑनलाइन पढ़ाई व फार्म भरने की सुविधा मिलेगी, रेलवे, बस और हवाई यात्रा टिकट की भी होगी बुकिंग
देश आदेश सोलन
भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से जिला सिरमौर और सोलन के ग्रामीण क्षेत्रों में दो पब्लिक डाटा ऑफिस कार्यालय का शुभारंभ किया है। इसमें पहला कार्यालय सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र पांवटा साहिब और दूसरा सोलन के घट्टी क्षेत्र में खोला है। जिसका शुभारंभ बीएसएनएल के निदेशक विवेक बंजाल ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक जसविंद्र सिंह सहोता और जसपाल सिंह ने की।
जानकारी के अनुसार इस कार्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को हाई स्पीड की डाटा सर्विस बहुत कम दाम पर मिलेगी। जिसमें ग्रामीण लोकमित्र से मिलने वाली सुविधाएं फर्द, तरतीमा, बस, हवाई यात्रा टिकट की बुकिंग व विद्यार्थी को ऑनलाइन पढ़ाई व फार्म भरने की सुविधा पीडीओ कार्यालय पर ही मिल जाएगी।
महाप्रबंधक जसपाल सिंह ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से बीएसएनएल का प्रयास अपने उपभोक्ताओं को न केवल गुंणवतापरक सेवा देना है, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाना है। पूर्व समय में बीएसएनएल के पीसीओ से लोगों ने अपनी आजीविका चलाई थी, इसी प्रकार से पीडीओ, एफटीटीएच व भारत एयर फाइबर पार्टनर के माध्यम से भी अपना व्यवसाय चलाते हुए लोगों को उन्नत सेवा के साथ-साथ देश के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
Originally posted 2021-12-03 14:57:15.