Nov 21, 2024
Uncategorized

सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर भोरंज पहुंची पदयात्रा, 10 दिसंबर को करेंगे विस का घेराव

10 दिसंबर को लाखें लोग करेंगे विधानसभा का घेराव
सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर भोरंज पहुंची पदयात्रा

देश आदेश हमीरपुर

 

सवर्ण आयोग के गठन को लेकर देवभूमि क्षत्रीय संगठन और सवर्ण समाज मोर्चा की पदयात्रा शुक्रवार को जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल में पहुंची।

इस देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों संगठनों ने सवर्ण समाज को उसके हक दिलाने, समाज में फैली असमानता को समाप्त करने, आर्थिक आधार पर आरक्षण करवाने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य करने के लिए यी पदयात्रा निकाली है।

संगठन पिछले तीन साल से निरंतर सामाजिक कार्य और यह झूठे एट्रोसिटी केसों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी दौरान संगठन ने शिमला से आरक्षण की शव यात्रा निकाली और वह पैदल यात्रा शिमला से हरिद्वार व वापस ंगाजल लेकर हिमाचल में पहुंचे।

हिमाचल के पांच जिलों में पदयात्रा के बाद वीरवार को हमीरपुर जिला में प्रवेश किया। प्रदेश में जगह जगह पर लोगों ने जिस प्रकार से स्वागत किया या बढ़ चढ़कर आंदोलन में भाग लिया, उससे यह उम्मीद जगी है कि 10 दिसंबर को विधानसभा के घेराव के दौरान लाखों की संख्या में लोग वहां पहुंचेगे।

संगठनों की मांग सवर्ण आयोग गठन करना है, परंतु पिछले दस माह से प्रदेश सरकार इस मांग को अनदेखा कर रही है। जब सभी जातियों के आयोग बने हैं, सवर्ण समाज के साथ अनदेखी क्यों। यदि सरकार ने स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो आने वाले समय में इन राजनीतिक दलों का गांव में यात्रा करना या किसी भी जगह से यात्रा करना मुश्किल होगा, क्योंकि इन्हें हर जगह विरोध का सामना करना पड़ेगा।

Originally posted 2021-12-03 23:07:47.