Nov 22, 2024
CRIME/ACCIDENT

बारूदी धमाके के मलबे से मोटरसाइकिल सवार दंपति और मासूम घायल

बारूदी धमाके के मलबे से मोटरसाइकिल सवार दंपति और मासूम घायल

देश आदेश ब्यूरो मीनस

राष्ट्रीय उच्चमार्ग 707 पर पथरीली पहाड़ी तोड़ने के लिए चल रहे ब्लास्टिंग कार्य के बीच मोटरसाइकिल पर सवार दंपति और मासूम बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उच्च स्वास्थ्य संस्थान रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गत सोमवार देर शाम मीनस के समीप बारूदी ब्लास्टिंग करते समय निजी कंपनी की ओर से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इस ब्लास्टिंग के बीच सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दंपति और उनका मासूम मलबे की चपेट में आने से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल एचपी17सी-2304 अणु से विकासनगर की तरफ जा रहा था कि अचानक मीनस के समीप बारूदी ब्लास्टिंग के मलबे के नीचे दब गए। सड़क से आसमान की ओर उड़ रहे धूल का गुबार थमने के बाद जब देखा तो मलबे के नीचे एक दंपति और उनका बच्चा अचेत हालत में पड़ा मिला।

घायलों की पहचान मुस्तफा (31), नूर बानों (30) और रजाक (2) के रूप में हुई है। घायल उत्तराखंड के अणु क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सड़क निर्माण का कार्य कर रही निजी कंपनी का स्टाफ हादसे के बाद घटना स्थल से भाग खड़े हुए

, जिसके बाद मीनस में स्थित अंतरराज्यीय टोल बैरियर के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पड़े दंपति और उनके बच्चे को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक की ओर से उन्हें आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारूदी ब्लास्टिंग से पहले सड़क के एक छोर पर निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी द्वारा एक चौकीदार तैनात किया गया था लेकिन सड़क के दूसरे छोर पर वाहनों को रोकने के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया था। इसके चलते ब्लास्टिंग के दौरान हादसे से अनजान वाहन सड़क पर लगातार चल रहे थे।

उधर, रोनहाट पुलिस चौकी के प्रभारी ज्ञान सिंह नेगी ने बताया कि घायलों को सीएचसी रोनहाट में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस नियमानुसार मामले की जांच कर रही है।

 

Originally posted 2021-12-07 22:52:46.