अवैध खनन करते पकड़े 5 ट्रैक्टर संचालकों से वसूला 50 हजार जुर्माना:डीएसपी
अवैध खनन करते पकड़े 5 ट्रैक्टर संचालकों से वसूला 50 हजार जुर्माना:डीएसपी
बिना किसी दस्तावेज और एम-फॉर्म के धड़ल्ले से उठा ले जा रहे थे सामग्री, खनन अधिनियमों के तहत हुई कार्रवाई, 10-10 हजार रु ठोका हर्जाना
देश-आदेश पांवटा साहिब
पुरुवाला थाना प्रभारी की टीम ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। छापामारी के दौरान गिरि नदी किनारे 5 ट्रैक्टर पकड़े गए।
O
पुलिस टीम ने इनमें भरी रेत-बजरी के एम फॉर्म चालकों से मांगे लेकिन खनन सामग्री से संबंधित कोई एम-फॉर्म और दस्तावेज नहीं दिखाने पर खनन अधिनियमों के तहत कार्रवाई की गई। सभी ट्रैक्टर संचालकों को 10-10 हजार जुर्माना किया गया।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करते पकड़े 5 ट्रैक्टरों के संचालकों से 50 हजार जुर्माना राशि वसूली गई है। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।
Originally posted 2021-12-20 00:07:54.