कोरोना: हिमाचल में 23 विद्यार्थियों समेत 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, तीसरी लहर को लेकर विभाग चौकस
कोरोना: हिमाचल में 23 विद्यार्थियों समेत 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
फरवरी में तीसरी लहर आने की संभावना, विभाग चौकस
देश आदेश नेटवर्क, शिमला
सार
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 24 विद्यार्थियों समेत 62 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, बिलासपुर में 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है। तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को चौकस और अस्पतालों में इंतजाम करने की बात कही है।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 24 विद्यार्थियों समेत 62 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 23 विद्यार्थी जिला बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल के हैं, जबकि एक मंडी जिले के एक स्कूल का विद्यार्थी है। स्कूल में एक साथ इतने मामले आने से जिले में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग ने इन विद्यार्थियों को 14 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा है। उधर, बुधवार को बिलासपुर में 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है।
फरवरी में तीसरी लहर आने की संभावना, विभाग चौकस
हिमाचल में फरवरी 2022 में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। सरकार ने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को चौकस और अस्पतालों में इंतजाम करने की बात कही है। मंडी में सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभा स्थल पर आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में एक लाख लोगों के आने की संभावना है
हिमाचल में 500 कोरोना सक्रिय मामले
सभा स्थल के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग काउंटर लगाएगा। करीब 20 काउंटर लगाए जाएंगे। इनमें एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स की तैनाती होगी। स्वास्थ्य विभाग सभा स्थल पर बैठे लोगों के कोरोना टेस्ट करेगा। सभा स्थल में सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रस्त लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विदेशों से लौटे कोरोना संक्रमित चार व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। ओमिक्रॉन की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने यह सैंपल बीते सप्ताह भेजे थे। स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है।
हालांकि, विभाग ने दिल्ली प्रयोगशाला को रिमांडर भी भेजा है। हिमाचल में कोरोना के करीब 500 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से प्रतिदिन 2 से 3 लोगों की मौत हो रही है।
Originally posted 2021-12-22 15:39:14.