Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

नौकरी की उम्मीदों में उम्रदराज होते जा रहे सैंकड़ों प्रशिक्षित लाईब्रेरियन..देश आदेश

सिरमौर बेरोजगार प्रशिक्षित लाईब्रेरियनों ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

नौकरी की उम्मीदों में उम्रदराज होते जा रहे सैंकड़ों प्रशिक्षित लाईब्रेरियन..देश आदेश

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

बेरोजगार प्रशिक्षित लाईब्रेरियन संघ सिरमौर इकाई ने प्रदेश सरकार से नौकरी की गुहार लगाई है। जिसमें प्रदेश भर के स्कूलों में रिक्त पड़े लाब्रेरियन पदों को शीघ्र भरने की पुरजोर मांग उठाई है। प्रशिक्षित लाईब्रेरियन सरकारी नौकरी की उम्मींदों में उम्रदराज होते जा रहे है। प्रदेश के सैंकड़ों स्कूलों में लाईब्रेरियनों के काफी समय से पद रिक्त पड़े है। इन रिक्त पदों को शिघ्र व प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। जिससे बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें।
जिला बेरोजगार प्रशिक्षित लाईब्ररियन कोर्स कर चुकी सुनीता तोमर, संगीता ठाकुर,हेमलता, अनित कुमार, रेखा देवी, अनित, कमलेश देवी, सुनीता व सविता देवी ने बताया कि सरकारी नौकरी के इंतजार में कई प्रशिक्षित लाईब्रेरियन उम्रदराज (ओवरऐज) होते जा रहे है। प्रदेश भर मे हजारों लाईब्रेरियनों के पद रिक्त पड़े है। इससे पहले भी पूर्व कांग्रेस व वर्तमान सरकार से संबंधित कोर्स करने वाले
युवाओं ने कई बार गुहार भी लगाई है। लेकिन, कोई ध्यान इस तरफ नही दियाजा रहा है। प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पड़े लाईब्रेरियनों के पदों को अतिशीघ्र भरा जाए।

जिला सिरमौर बेरोजगार लाईब्रेरियन संघ ने बैचवाईज व कमीशन से अध्यापकों के पदों को भरने का मांग उठाई है। बेरोजगार प्रशिक्षित लाईब्रेरियन कोर्स कर चुके युवाओं को फिक्र सताने लगी है, कि बढ़ती उम्र के चलते कही नौकरी से वंचित न रहना पड़ जाएं। फैसला लिया गया है कि लिखित ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा जा रहा है। जिससे, लाईब्रेरियन
कोर्स कर चुके बेरोजगार को नौकरी मिल सकें।

Originally posted 2019-12-23 05:55:31.