खेल प्रतियोगिता के बहाने, तैयार किया जा रहा चुनावी मैदान, जनता का आशीर्वाद रहा था यह भी होंगे उम्मीदवार
खेल प्रतियोगिता के बहाने, तैयार किया जा रहा चुनावी मैदान, जनता का आशीर्वाद रहा था यह भी होंगे उम्मीदवार
आंजभोज क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर कुंदन सिंह चौहान रहे बतौर मुख्यातिथि
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
गिरीपार क्षेत्र के आंज-भोज के नघेता में राइजिंग स्टार भैला द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर कुंदन सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के साथ साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तथा सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने आयोजक टीम को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
बता दें कि कुंदन सिंह चौहान उपमंडल पांवटा साहिब से Soil Conservation Officer being a Honest Officer from Anjbhoj Paonta Assembly
से सेवानिवृति होने के बाद अपना बहुमूल्य समय जन सेवा के लिए न्यौछावर कर दिया है।
अक्सर खेल क्रीड़ा व अन्य गतिविधियों में उनकी तशरीफ़ रहती है। जनता का बढ़ता जनाधार उन्हें इस बार नई जिम्मेदारी सौंपने की भी पूरी तैयारी में लगा है।
परिसीमन के बाद पांवटा क्षेत्र की गिरिपार 18 पंचायतों को अपना जनप्रतिनिधि नहीं मिला। इस बार पूरी उम्मीद के साथ गिरिपार क्षेत्र की 18 पंचायतों से कोई न कोई एक उम्मीदवार आने वाले विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा, अभी से ही क्षेत्र की युवा एवं बुद्धिजीवी जनता ने एकमत होकर जनसेवाकार को आनेवाले विस चुनाव में उतारने का मन बना लिया है।
जिसके लिए इच्छुक, जुझारू एवं प्रबल दावेदारों ने अपनी-अपनी गोटिया फिट करनी शुरू कर दी है। कुछ नेता तो ज्योतिष के दरबार भी हाजिरी दे चुके है। वहीं क्षेत्र में हर सुख-दुख में अपनी उपस्थिति देते आ रहे है।
इन्हीं में से कुंदन सिंह चौहान भी तन मन धन से जनता के बीच पहुंच रहे है। कई बार उनका ज़िक्र सुनने को मिला कि जनता का इसी तरह से आशीर्वाद रहा तो विस् चुनाव लड़ने से भी नहीं चूकेंगे।
Originally posted 2022-01-27 03:12:04.