Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

डबल से भी tripple इंजन की constituency, फिर भी तारकोल तक नही*

 

डबल से भी tripple इंजन की constituency, फिर भी तारकोल तक नही*

क्षेत्र विधायक एवं मंत्री पर मजदूर नेता का तंज,  टेंडर मंजूरी के बाद भी  मिट्टी से भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे

देशआदेश पांवटा साहिब

गिरिपार पांवटा क्षेत्र की सड़कों की खस्ताहाल होने से
प्रदेश मजदूर नेता एवं भगानी कांग्रेस जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने वर्तमान पांवटा क्षेत्र के विधायक एवं ऊर्जामंत्री मंत्री की ओर से अनदेखी बताई।

उन्होंने कहा कि दोपहरिया खड्ड किंरोक थाम के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किये गए। पुरुवाला-सालवाला और अंबिवाला-कंडेला सड़क की दयनीय हालत हो चुकी है। जबकि इन सड़कों के टेंडर भी हो चुके है। लेकिन अब भी टायरिंग की जगह मिट्टी से सड़क के गड्ढे भरे जा रहे है। उन्होनें बताया कि डोबरी सालवाला की जनता ने भाजपा को जीता कर विकास की राह तलाशी। लेकिन सत्ता में आने पर ग्रामीणों को टूटी सड़को के अलावा कुछ नहीं मिला।

प्रदीप चौहान ने भाजपा की प्रदेश सरकार एवं पांवटा साहिब विधायक व ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि सड़कों के निर्माण कार्य को तय मापदंड के अनुरूप किया जाए सिर्फ मिट्टी से खड्डों को भर कर ग्रामीणों को शर्मिंदगी का एहसास न करवाया जाए। भाजपा की डबल-tripple इंजन की सरकार आज विकास के मुद्दे पर विफल है एवं सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनता रहने को मजबूर है।

Originally posted 2022-02-09 14:30:30.