Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब:  कौशल विकास निगम की हुई कार्यशाला 

 

पांवटा साहिब:  कौशल विकास निगम की हुई कार्यशाला 

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब – एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में आज कौशल विकास निगम की संकल्प कौशल अभिविन्यास कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के युवकों तथा युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

मेम्बर सेक्रेट्री ऑफ डीआईसी रचित शर्मा ने क्षेत्र के युवकों तथा युवतियों को प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास निगम के माध्यम चलाए गए विभिन्न कोर्सों तथा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कई सरकारी संस्थानों के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाया जा रहा है, जिससे कि युवा अपना खुद का करोबार कर सके तथा निजी क्षेत्र में भी रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं।

इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा वेबसाइट www.hpkvn.in तथा हेल्पलाइन नंबर 01772623383 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।

बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के फील्ड सरवियर नीरज शर्मा, पुष्पा शर्मा मेम्बर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, महात्मा गांधी नेशनल फेलो सुनील बरयान, केयर एनजीओ दयाराम चौहान, प्रोग्राम मैनेजर आकांक्षा, एमसी चैयरमैन निर्मल कौर, वाईस चेयरमैन ओ पी कटारिया, ई ओ अजमेर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।