पांवटा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कसा शिकंजा
स्पीडोमीटर से वाहन की रफ्तार की जांच, 355 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 67 हजार रु वसूला जुर्माना
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हफ्ते भर से चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 355 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान 198 वाहनों के चालान अदालत में भेजे गए हैं। वहीं 157 वाहन चालकों से 67 हजार जुर्माना वसूला गया है।
बता दें कि पांवटा साहिब यातायात पुलिस हादसों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इसमें अभी तक तेज रफ्तार, बिना हेलमेंट-लाइसेंस, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल, सीट बेल्ट बिना वाहन दौड़ाने, नो पार्किंग जोन, ट्रिपल राइडिंग और गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा ।
इस अभियान में जिनके चालान किए गए उनमें 355 वाहनों में से 269 हिमाचली, 86 हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और उतर प्रदेश के लोग शामिल हैं। इनमें से 198 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मामले अदालत में आगामी कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
Originally posted 2022-02-17 23:04:02.