Jan 12, 2026
POLITICAL NEWS

ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को होंगे पांवटा विधानसभा के प्रवास पर

ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को होंगे पांवटा विधानसभा के प्रवास पर

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब- बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 06 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे ।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे निचला कांशीपुर में जलापूर्ति टैंक का शिलान्यास करेंगे तथा जन-शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12.00 बजे किशनकोट ग्राम पंचायत अजोली में महिला विकास समिति भवन का उद्घाटन करेंगे और जन-शिकायतें सुनेंगे।

इसके उपरांत दोपहर 1.00 बजे ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के खेल मैदान का निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 2.00 बजे अजोली में जलापूर्ति टैंक का शिलान्यास करेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

Originally posted 2022-03-04 12:23:19.