नंसैर स्थित नाग नावणा मंदिर में होगी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ
2 अप्रैल से नंसैर स्थित नाग नावणा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आरंभ
देशआदेश /पांवटा साहिब
दून पांवटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला स्थित नाग नावणा मंदिर में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शनिवार 2 अप्रैल से शुक्रवार 8 अप्रैल तक चलेगा। दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कथावाचक आचार्य प्रदीप सारस्वत द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रवचन सुनाए जाएंगे और 4:00 बजे के बाद भक्तों के लिए भंडारा आयोजित किया जाएगा।
आचार्य प्रदीप सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के पुरुवाला के समीप स्थित नाग नावणा मंदिर में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।उस दिन शनिवार को सालवाला शिव मंदिर से नाग देवता मंदिर तक कलश यात्रा निकलेगी। उसके बाद सुबह प्रातः 9:00 श्री गणेश पूजन होगा। शनिवार 2 अप्रैल से शुक्रवार 8 अप्रैल तक दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कथावाचक आचार्य प्रदीप सारस्वत द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रवचन सुनाए जाएंगे, और 4:00 बजे के बाद भक्तों के लिए भंडारा आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा नाग देवता की प्रसन्नता के लिए आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रवचनों को सुनकर कथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाएं। यह जानकारी रमेश चंद शमवाल, कुंदन गतवाल समेट आयोजक कमेटी सदस्यों ने दी है।
Originally posted 2022-03-25 16:20:30.