Oct 18, 2024
Agriculture

एफसीआई 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीदेगा, 40 रुपये ज्यादा मिलेंगे दाम

किसानों को राहत: 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीदेगा एफसीआई, इस बार 40 रुपये ज्यादा मिलेंगे दाम

 

न्यूज़ देश आदेश

सार

पिछली बार एफसीआई ने 1975 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की थी। इस बार किसान 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी के साथ गेहूं बेच सकेंगे। सिरमौर जिले में करीब 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। हरिपुर टोहाना, धौलाकुआं और कालाअंब में खरीद केंद्र स्थापित होंगे।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इस बार प्रदेश के किसानों से 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदेगा। पिछली बार एफसीआई ने 1975 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की थी। इस बार किसान 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी के साथ गेहूं बेच सकेंगे। सिरमौर जिले में करीब 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। हरिपुर टोहाना, धौलाकुआं और कालाअंब में खरीद केंद्र स्थापित होंगे।

15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी। वर्ष 2021 में भारतीय खाद्य निगम ने सिरमौर से रिकॉर्ड साढ़े 37 हजार क्विंटल गेहूं की सात करोड़ से अधिक खरीद की थी। किसानों से एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी गई थी।

इस बार एफसीआई ने प्रति क्विंटल करीब 40 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 2015 रुपये प्रति क्विंटल रेट कर दिया है। किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करना शुरू कर दिया है। अब तक 700 किसान पंजीकरण करवा चुके हैं। किसानों को चिह्नित खरीद केंद्रों में ऑनलाइन पंजीकरण, बैठने, पेयजल व शौचालयों की सुविधाएं जुटाने की व्यवस्था की जा रही है।

एफसीआई ने सिरमौर जिले में गेहूं की खरीद का लक्ष्य भी बढ़ाया है। सिरमौर जिले के मैदानी क्षेत्रों में गेहूं पककर तैयार है। कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 15 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू की जाएगी। इस बार 70 हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य रखा गया है। किसानों से 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद होगी। मंडी समिति ने जिले के तीनों खरीद केंद्रों में पूरी व्यवस्था करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

Originally posted 2022-04-08 00:08:53.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *