May 21, 2025
LOCAL NEWS

रोटरी क्लब ने दिव्यांग को भेंट की व्हील चेयर:सैनी

रोटरी क्लब ने दिव्यांग को भेंट की व्हील चेयर:सैनी

 

परिवार के सदस्यों ने रोटरी क्लब का किया धन्यवाद,  समाज सेवा के कार्य की प्रशंसा की

देशआदेश

पांवटा साहिब: रोटरी क्लब की ओर से एक दिव्यांग का जीवन सरल-सुखद करने का प्रयास किया है। दरअसल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक कुमार का पुत्र युवराज जोकि बचपन से ही दिव्यांग है और परिवार भी गरीब है। जिसके लिए परिवार बच्चे को व्हील चेयर लेने मे असमर्थ था।

प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि रोटरी क्लब के पास एक दिव्यांग बच्चे के लिए एक व्हील चेयर की मांग पहुंची थी। इस बारे जब रोटरी क्लब पांवटा साहिब को पता चला तो रोटरी पांवटा साहिब द्वारा आज एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान कर उनकी मांग पूरी है।

सैनी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य की प्रशंसा की।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनमीत सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी, राकेश रहल, अरूण शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, डा प्रवेश सबलोक एवं परिवार के सदस्य मौजूद थे।

 

Originally posted 2022-06-26 10:03:33.