हिमाचल में 15 अगस्त से सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल क्लीनिक आरंभ होंगे
मानसून सत्र: हिमाचल में 15 अगस्त से सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल क्लीनिक आरंभ होंगे
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त से सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल क्लीनिक आरंभ होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त से सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल क्लीनिक आरंभ होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे। सरकार डॉक्टरों के 700 पद भरेगा और कोटखाई ट्रॉमा सेंटर के लिए 4.21 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर ने नियम 324 के तहत शनिवार को सदन में मामला उठाया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था चुनौती और समस्या है। इस पर चर्चा करते हुए विधायक रामलाल ठकुर, मोहन लाल ब्राक्टा, नंद लाल, संजय अवस्थी, जगत सिंह ठाकुर, इंद्र लखनपाल और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि उनके क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सही नहीं हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी है।
मंत्री ने कहा कि सरकार समय-समय पर डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती करती रही है। सरकार 500 डॉक्टरों और आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 200 पद भर रही है। इससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी। नियम 324 के कब कर्नल इंद्र सिंह ने प्री कोचिंग अकादमी खोलने का मामला उठाया। इस पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार दोबारा जीतेगी तो सरकाघाट की तर्ज पर कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन में भी सैनिक अकादमी खोली जाएंगी। ये अकादमियां समय की मांग है।
ट्रॉमा सेंटर के सिविल वर्क के लिए एक करोड़ स्वीकृत
स्वास्थ्य कल्याण भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बीते तीन सालों में नालागढ़, कोटखाई और ऊना में लेवल-3 ट्रॉमा सेंटर खोलने की स्वीकृति दी है। तीनों ट्रॉमा सेंटरों के सिविल वर्क के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। अभी कोई ट्रॉमा सेंटर क्रियाशील नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने यह जानकारी विधायक रोहित ठाकुर की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
सीआरएफ के तहत सड़कों के लिए 237.95 करोड़ मंजूर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते तीन वर्षों में सीआरएफ के तहत 13 सड़कों, पुलों के लिए 237.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के तहत कोई भी धनराशि स्वीकृति नहीं हुई है। उन्होंने यह जानकारी विधायक रोहित ठाकुर की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
हिमाचल की चार सड़कों में पाई गईं अनियमितताएं
हिमाचल प्रदेश में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत थर्ड पार्टी ऑडिट करवाए जाने पर चार सड़कों में अनियमितताएं पाई गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर से शीला चौक (धर्मशाला तक) चैतरू- शीला चौक में कॉरिडोर में चालकों के लिए सामान्य रुप से सुरक्षित बुनियादी ढांचे के प्रावधानों का अभाव है। कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे नालियां खुली हैं। जंक्शन का खराब डिजाइन, आदि सात खामियां पाई गईं। यह ऑडिट विभिन्न थर्ड पार्टियों की ओर से कराया गया है।