Jan 13, 2026
LOCAL NEWS

वृक्षों का महत्व बताकर कॉलेज में किया पौधारोपण:डॉ जगदीश

 

वृक्षों का महत्व बताकर कॉलेज में किया पौधारोपण:डॉ जगदीश

देशआदेश

 

राजकीय महाविद्यालय भरली में इको क्लब द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2022 को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने किया तथा औषधीय पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।

उन्होंने बताया कि सरकर की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने क्षेत्र व परिसर को हराभरा व ताज़ा बनाएं रखने । पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

इसी मौके पर विभिन्न स्टाफ सदस्य एवं छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी प्रो स्वाति चौहान एवं सभी शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक वर्ग के सदस्य उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-09-02 13:30:15.