Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: शिक्षक दिवस पर उद्योगपति मुकेश भटारा रहे बतौर मुख्यातिथि

पांवटा साहिब: शिक्षक दिवस पर उद्योगपति मुकेश भटारा रहे बतौर मुख्यातिथि

राजकीय उच्च विद्यालय गुलाबगढ़ में मनाया शिक्षक दिवस कार्यक्रम:धनेश

देशआदेश

राजकीय उच्च विद्यालय गुलाबगढ़ में शिक्षक दिवस समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि मुकेश भटारा एमडी ऑर्गलो हर्बल ने शिरकत की।उनके साथ विशेष अतिथि सुशांत भटारा, प्रदीप गर्ग तथा सेवानिवृत्त अध्यापक जोगिंदर सिंह ने शिरकत की।

 

सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही किसी समाज का मजबूत खंबा है। उन्होंने कहा कि गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। चाहे कोई कितनी भी ऊंचाई एवं पद ग्रहण कर ऊंचा स्तर पर हो, लेकिन गुरु का दर्जा उन से कहीं ज्यादा होता है।

वहीं विद्यालय के मुख्य अध्यापक धनेश जैन ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षकों की सफलता है। मुख्य अतिथि द्वारा पाठशाला को 5 पंखे दान किए गए। ग्राम पंचायत प्रधान समीना बेगम, सेवानिवृत्त अध्यापक जोगेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापिका बलविंदर कौर ने भी विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान की विद्यालय प्रबंधन समिति तथा स्कूल प्रशासन ने इसके लिए सभी का धन्यवाद किया।
विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि व स्कूल से सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इससे पहले शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अध्यापक ने अभिभावकों को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस समारोह में सभी अध्यापक सुरेशानंद, प्रवीण कुमार, कौशल्या देवी, हिमानी सिंगला, रीता चौधरी, कुलवंत सिंह, रामप्यारी उपस्थित रहे।