Nov 21, 2024
POLITICAL NEWS

दूसरों के काम का श्रेय लेना छोड़े ऊर्जा मंत्री : मनीष तोमर

*दूसरों के काम का श्रेय लेना छोड़े ऊर्जा मंत्री : मनीष तोमर

बीजेपी के बागी नेता और गिरिपार पुत्र मनीष तोमर ने हाटी को लेकर ऊर्जा मंत्री पर साँधा तंज

देशआदेश

मनीष तोमर ने इस बार हाटी मुददे का लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को घेरा है।मनीष ने सुखराम चौधरी पर कड़ा तंज कसते हुए एक प्रेस नोट भी जारी किया है। जिसमें सख्त लेहजे में कहा है कि ऊर्जा मंत्री किसी और के प्रयास और इच्छा शक्ति का श्रेय लेने की आदत छोड़ दीजिए हाटी को लेकर आपकी करनी और कथ्नी में ज़मीन आसमान का फर्क है।

मनीष तोमर ने आगे कहा ऊर्जा मंत्री को राजपुर में नाटी डालने की वजाए भंगानी साहिब में नाटी डालनी चाहिए थी।

मनीष तोमर आगे कहते है। गिरिपार की कई पंचायतें हाटी के हक से इसलिए महरूम रही क्योकि ऊर्जा मंत्री ने कभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, कई पंचायतों का दर्द समझा ही नहीं।

आज इन पंचायत के लोगों को उनकी हालत में छोड़ दिया है।

मनीष आगे कहते है कि जिस तरह शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी हिमाचल अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप ने हाटी को लेकर संघर्ष किया वो इच्छा शक्ति ऊर्जा मंत्री ने कभी दिखाई नहीं,

जिन पंचायतों को हाटी का हक नहीं मिला उनसे माफी मांगने के जगह उलटा हाटी को लेकर की केंद्र सरकार की घोषणा का श्रेय ले रहे है।

मनीष ने कहा कि हाटी घोषणा का दिल से स्वागत है, लेकिन गिरिपार की कई पंचायते ऊर्जा मंत्री की नीति के कारण पीछे रह गई। जब की ये सभी पंचायते ट्रांसगिरि क्षेत्र में आती है

 तोमर ने साफ़ किया की हमें दुःख है की गिरिपार का मेरा आधा परिवार ऊर्जा मंत्री की लापरवाई से हाटी के हक़ से अछूता रह गया इसके लिए जनता कभी ऊर्जा मंत्री को माफ़ नहीं करेगी