पांवटा साहिब:संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बिजली बोर्ड की बैठक:गुरविंदर
संयुक्त किसान मोर्चा – पोटा साहिब
दिनांक: 25/08/2025
समय: दोपहर 12:00 बजे
आज सोमवार 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे, संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के पदाधिकारियों को बिजली बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र (दिनांक 23/08/2025) के अनुसार, स्मार्ट मीटर और ओवर बिलिंग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हेतु बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था।


बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से तरसेम सिंह सगी (संयोजक), गुरविंदर सिंह गोपी (सह-संयोजक), हरजीत सिंह (मीडिया प्रभारी), गुलजार सिंह, भूपिंदर सिंह, दारा सिंह, हरबंस सिंह, ओम प्रकाश, हरजीत सिंह फौजी, तरन सिंह, रणदीप कौर, सतिंदर कौर मौजूद थे।
वहीं, बिजली बोर्ड की ओर से अंशुल ठाकुर (अधिशाषी अभियंता), अरुणदीप सिंह, गुरुदत्त चौहान, सुमीत चौधरी (सहायक अभियंता), मुकेश ठाकुर, अमित कुमार, अमन यादव (कनिष्ठ अभियंता) उपस्थित रहे।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। किसान मोर्चा की ओर से एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्मार्ट मीटर लगाने से उत्पन्न हो रही समस्याओं और ओवर बिलिंग की प्रतियों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
वहीं, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी ओवर बिलों की जांच की जाएगी। यदि किसी बिल में त्रुटि पाई जाती है, तो उसे तत्काल सही किया जाएगा। बाकायदा इसके लिए सभी एसडीओ को आदेश दिए गए हैं कि उपमंडल स्तर पर आने वाली शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक व प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
साथ ही अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद नहीं की जा सकती, परंतु अन्य सभी समस्याओं के समाधान का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
बैठक में यह सहमति बनी कि 2 सितंबर 2025 को, जब आम जनता अपना रोष प्रकट करने आएगी, उस दिन उनकी सभी समस्याओं को सुनने व हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। शेष समस्याएं व ज्ञापन उच्च अधिकारियों को अग्रेषित किए जाएंगे।
:देशआदेश