Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

डोरियोंवाला में सुक्ष्म रुप से मनाया गया गुग्गा नवमीं का पर्व, ऊर्जामंत्री रहे मुख्यातिथि

डोरियोंवाला में सुक्ष्म रुप से मनाया गया गुग्गा नवमीं का पर्व, ऊर्जामंत्री रहे मुख्यातिथि

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

पांवटा क्षेत्र के डोरियोंवाला में गुग्गा नवमीं पर्व सुक्ष्म रुप से मनाया गया। जबकि हर वर्ष यहां तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें पांवटा, शिलाई, रेणुका समेत गिरिपार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के सैंकड़ों श्रद्धालु शिरकत कर प्रसाद चढ़ाते हैं तथा गुग्गा महाराज के दरबार पहुंचकर माथा टेकते व आशीर्वाद प्राप्त कर खुशी खुशी लौट जाते है।

लेकिन इस वर्ष कोरोना नियमों का पालन करते हुए तीन दिन की बजाय मात्र एक दिवसीय पीर बाबा डोरियोंवाला स्थल पर पूजा अर्चना करके इस परम्परा को सूक्ष्म रूप से निभाया गया।

इस दौरान ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल सैनी पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक फतेह सिंह चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर गुग्गा नवमीं की विशेष पूजा अर्चना करके क्षेत्र की सुख समृद्धि व शांति के लिए कामना की गई। मुख्यातिथि ने क्षेत्र वासियों को इस उत्सव की बधाई दी।

इस मौके पर कमेटी के प्रधान जगीरी राम,जोगेन्दर सिंह, लाल सिंह, कमल भक्त, आदेश शर्मा, छोटू राम, रमेश, श्याम लाल, दिनेश केसी, दर्शन सिंह, हजूर चंद, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अजय चौधरी, अनिल, धीरेंद्र, राजीव सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Originally posted 2021-08-31 15:39:39.