Dec 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

द्राबिल:बूढ़ी दिवाली में आए मेहमान की छत से गिरने पर मौत

Sirmour: छत से गिरने पर युवक की मौत, बूढ़ी दिवाली पर मेहमान बनकर पहुंचा था द्राबिल

न्यूज देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल शिलाई के गांव द्राबिल में एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक युवक जिला शिमला के नेरवा से द्राबिल गांव में बूढ़ी दिवाली पर मेहमान बनकर पहुंचा था।

गुरुवार रात को युवक घर से बाहर बरामदे में बने शौचालय में शौच के लिए निकला था। इसी बीच अचानक ही बरामदे से युवक का पैर फिसला और 30 फीट नीचे रास्ते में जा गिरा।

हादसे में 24 वर्षीय जयपाल शर्मा पुत्र मोही राम शर्मा निवासी गांव भाटगढ़ तहसील नेरवा, जिला शिमला घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को एनएच-707 कफोटा के पास बंद होने के कारण वाया मीनस-कवानु- विकासनगर होकर देहरादून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गई।

हादसे की पुष्टि ग्राम पंचायत द्राबिल के प्रधान मदन शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि वीरवार रात गांव भाटगढ़ का एक युवक गांव में बूढ़ी दिवाली पर बतौर मेहमान पहुंचा आया था। गिरने की वजह से वह घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में देहरादून ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।