द डेफोडिल पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
द डेफोडिल पब्लिक स्कूल शिवपुर में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह:जगदीश सैनी
तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री और अधिवक्ता मातेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
देशआदेश
द डेफोडिल पब्लिक स्कूल शिवपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री तथा गेस्ट ऑफ ऑनर मातेष शर्मा अधिवक्ता ने शिरकत की।
मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक एवं स्टाफ ने आए हुए सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय के नन्हे बच्चौ ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया
इसी दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे वर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों में अपना स्थान बनाने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान छठी कक्षा के बच्चों ने वंदे मातरम तथा योगा डांस की प्रस्तुति दी।
दसवीं क्लास की छात्राओं ने ,रंगीलो मारो ढोलना, “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” ” यह तो सच है कि भगवान है” पर अच्छी प्रस्तुति की।
वहीं छात्रों ने “मिट्टी में मिल जावा” पर अच्छा प्ले किया
नन्ही छात्राओं ने राधा कृष्ण नृत्य, गिद्दा व भांगड़ा में दर्शकों का मनमोह लिया।
अंत में विद्यालय छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतियां दी गई उन सभी ने आये हुए सभी मेहमानों का मन मोह लिया ।
स्कूल प्रधानाचार्या रेणु ने परमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। चेयरमैन जगदीश सैनी और डायरेक्टर गुरमीत कौर ने बताया कि
2021 22 में दसवीं क्लास में 18 बच्चों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया उन सभी बच्चों को भी मुख्य अतिथि वेद प्रकाश अग्निहोत्री द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए
जिनके नाम सिमरन सैनी, अनम खान, गुरकीरत कौर, परनीत कौर, पायल, रमनप्रीत कौर, शिवानी, अमन, अंशुल, हितेश सैनी, हरजोत सिंह, जसप्रीत सिंह, जुबेर राहुल सैनी, जसप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, जसप्रीत सिंह
प्लस टू क्लास में मेरिट सूची में गुरकीरत सिंह, जसवीर सिंह, जतिन कौशल, शहबाज खान तथा करण प्रीत सिंह को सन्मानित किया गया।
इस अवसर स्कूल स्टाफ, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।