Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

खोडोवाला में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम:अजय गोयल

खोडोवाला में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम:अजय गोयल

न्यूज़ देशआदेश

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित, शाखा सालवाला-पुरुवाला द्वारा एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेन देन के बारे मे गांव में आयोजित किया गया।

जिसमें शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने ग्रामीणों को नेफ्ट ,RTGS, IMPS आदि सुविधाओं व भीम, हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, PMJDY आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, PMEGP, MMSY, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व pmjjy, पीएमएसबीवाई अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी दी।

शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह के निर्माण, प्रबंधन तथा उनके ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

इसके अलावा अजय गोयल ने ईएमवी डेबिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी और बैंक अकॉउंट के किसी भी प्रकार के पिन व् ओटीपी को किसी वयक्ति से साँझा न करने की सलाह दी!