Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में होल्ला-मोहल्ला को लेकर बैठक

गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब के सभागार में SDM गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

गुरुद्वारा पांवटा साहिब सभागार में बैठक का आयोजन

पांवटा साहिब में 6 से 8 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा होला मोहल्ला,  41 लाख 60 हजार रूपये में गया प्लाॅट का ठेका

 

न्यूज़ देशआदेश/पांवटा साहिब

गुरु की पावन नगरी गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होला मोहल्ला पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब सभागार में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बॉक्स

पांवटा साहिब होला मोहल्ला पर  41 लाख 60 हजार रूपये में गया प्लाॅट का ठेका


पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार होली मोहल्ला का आयोजन 6 से 8 मार्च तक मनाया जायेगा। जिसके आयोजन के संदर्भ में बुधवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारा में बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा, पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। ताकि आयोजन के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

एसडीएम गुंजीत चीमा ने बताया कि पांवटा साहिब में इस वर्ष होली मेला 8 से 19 मार्च तक नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमे गुरुद्वारा पांवटा साहिब में 6 से 8 मार्च तक कार्यक्रम किये जाएंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा साहिब में भी 6 से 8 मार्च तक धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा।

8 से 19 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले होली मेले के दौरान 9 व 11 मार्च को तीन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह व मैनेजर जागीर सिंह ने बताया की मेले को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सारे इंतजाम कर लिए है।

उन्होंने कहा कि 6 मार्च को नगर कीर्तन निकला जाएगा। 7 मार्च को खुले पंडाल में दीवान साहिब लगेगा। इसके साथ ही रात को कवि दरबार सजाया जाएगा। 8 मार्च को निशान साहिब की सेवा की जाएगी।

इस दौरान बैठक में मेले के दौरान कानून व्यस्वस्था बनाये रखने, पार्किंग व साफ़ सफाई व्यवस्था बनाये रखने के बारे में चर्चा की गई।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से सरदार हरप्रीत सिंह रतन, मैनेजर जगीर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर अजमेर सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद रोहताश नागिया, राजेंद्र कुमार, दीपा शर्मा, दीपक मिन्हास, रविंद्र, मीना गुप्ता व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।