Coronavirus:भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनकर जाने की सलाह
Coronavirus: हिमाचल में 100 नए पॉजिटिव मरीज, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनकर जाने की सलाह।
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 100 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनकर जाने की सलाह दी गई है।
सरकार ने लोगों से सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने के लिए कहा है ताकि वायरस से बचा जा सके। हालांकि, केंद्र सरकार से राज्य में अभी तक कोरोना को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।
हाथों को सेनिटाइज करते रहें
हिमाचल सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ते देख बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि लोग राज्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।
ज्यादा जरूरी होने पर मास्क पहनकर जाएं और हाथों को सेनिटाइज करते रहें।
राज्य के नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनका कहना है कि अभी केंद्र सरकार से कोरोना को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।
सक्रिय मामले 354 पहुंचे
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 1448 लोगों के सैंपल लिए गए। 31 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 354 हैं।
शिमला जिले में एक ही दिन में 33 मामले