Nov 25, 2024
LOCAL NEWS

माजरा में नवसृजित उपतहसील जनता को समर्पित

माजरा में नवसृजित उपतहसील जनता को समर्पित

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत माजरा में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नवसृजित उपतहसील का उद्घाटन और कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व विधायक का माजरा पहुंचने पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बिंदल ने कहा कि माजरा क्षेत्र की 12 पंचायतों की 35 हजार की आबादी पिछले 40-50 वर्षों से माजरा को तहसील बनाए जाने की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन विगत सरकारों ने इस क्षेत्र की इस जायज और महत्वपूर्ण मांग को नजरअंदाज किया जिसका परिणाम यह रहा कि क्षेत्र के लोग तहसील के चक्कर काटने को मजबूर रहे।

माजरा क्षेत्र में कई पंचायतें दूरदराज स्थित हैं। पांच-पांच दिन बाद भी एक व्यक्ति का नंबर तहसील और उपतहसील में नहीं पड़ता था। ऐसे में माजरा उपतहसील का बनना इलाके के लिए नायाब तोहफा है। इसके लिए उन्होंने जयराम ठाकुर सरकार का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में माजरा उपतहसील के गठन के साथ तीन नए पटवार सर्कल सैनवाला-मुबारिकपुर, मिश्रवाला और कोलर बनाकर क्षेत्र के लोगों को भारी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अब हर घर में पटवारी है और उपतहसील की सुविधा भी है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है। जिस प्रकार क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य हो रहे हैं, वह ऐतिहासिक हैं। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और जयराम ठाकुर सरकार का आभार जताया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और विधायक डॉ. राजीव बिंदल की देन से नाहन क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस रफ्तार से नाहन क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, वह अपने आप में ऐतिहासिक और अद्वितीय हैं।

इस अवसर पर माजरा के पूर्व प्रधान ब्रिजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर, गीताराम, रतन चौधरी, मलकीयत चौधरी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पुष्पा चौैधरी के अलावा एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, तहसीलदार वेद प्रकाश शर्मा, माजरा उपतहसील के नवनियुक्त नायब तहसीलदार अशोक कुमार आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Originally posted 2021-09-15 22:57:49.