द रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस
*द रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल में मनाया गयाविश्व एथलेटिक्स दिवस:डायरेक्टर*
खेल गतिविधियों से बच्चों में दिखा भारी उत्साह:ललित
न्यूज़ देशआदेश
विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर शनिवार को द रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल में कई एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
इन आयोजनों में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्कूल के खेल शिक्षक संजीव ने बताया कि विश्व एथलेटिक्स दिवस पर 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया ।
स्टूडेंट्स के बीच रस्साकशी भी हुई, जिसका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया।
खेल शिक्षक ज्ञान सिंह एवं अविनाश ने बताया कि इन गतिविधियों में भाग लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्कूल में आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।
स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने कहा कि स्कूल छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ प्रत्येक छात्र के शारीरिक विकास पर भी ध्यान देता है ।
इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक अंजू अरोड़ा एवं प्रधानाचार्या ममता सैनी ने सभी छात्र और छात्राओं को बधाई दी और उन्हें शारीरिक रूप से फिट और मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया।