Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

चूड़धार में हुई बर्फबारी, यात्रियों की व्यवस्था का लिया जायजा, 15 मई से भंडारा शुरू

चूड़धार में हुई बर्फबारी, यात्रियों की सेवा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम, 15 मई से शुरू होगा भंडारा

न्यूज़ देशआदेश

सिरमौर। पर्यटन एवं धार्मिक नगरी चूड़धार में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। रविवार को चूड़धार में सुबह 8:00 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था। चोटी पर धूप खिल रही थी। अचानक आसमान में बादल घुमड़ने शुरू हुए और 9 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई जो करीब डेढ़ घंटे तक हुई।

इस दौरान चूड़धार में तीन इंच तक ताजा हिमपात हुआ। बर्फबारी के बाद चूड़धार का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिसके कारण चूड़धार में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया।

शनिवार देर रात तक चूड़धार पहुंचे करीब 150 से अधिक श्रद्धालु बर्फबारी के चलते सुबह करीब 11 बजे तक चूड़धार में ही फंसे रहे। मौसम साफ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को चूड़धार से रवाना किया गया।

व्यवस्थाओं का जायजा लेने चूड़धार पहुंचे एसडीएम
खराब मौसम के बीच ही मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम चौपाल एनएस चौहान रविवार दोपहर जल शक्ति विभाग की टीम के साथ चूड़धार पहुंचे। उन्होंने वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के प्रबंधक और मंदिर के पुजारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधाओं में किसी की कमी नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन दिनों चूड़धार में मौसम खराब चल रहा है। बार-बार बर्फबारी होने से रास्ते में बर्फ जम रही है जिसके कारण यात्रा जोखिमपूर्ण बन रही है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी कि चूड़धार यात्रा सावधानी पूर्ण करें।

15 मई से शुरू होंगा भंडारा
चुड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने बताया कि समिति की और से आयोजित की जाने वाली लंगर सेवा 15 मई से शुरू हो जाएगी। समिति यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था सोमवार से ही शुरू कर देंगी।