राज्य में दो दिन अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
हिमाचल में दो दिन मौसम साफ, 13 और 14 मई को अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
देशआदेश
प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। 13 और 14 मई को कुछ क्षेत्रों में बारिश के अलावा अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 12 मई की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है।
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। ऊना में अधिकतम पारा 36.6 डिग्री दर्ज हुआ।
बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सुंदरनगर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और धौलाकुआं का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया है।